गाजा में स्कूल पर इसराइली हमला, 16 लोगों की मौत
गाजा के एक स्कूल पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं.
- Published On :
08-Jul-2024
(Updated On : 09-Jul-2024 01:45 pm )
गाजा में स्कूल पर इसराइली हमला, 16 लोगों की मौत
गाजा के एक स्कूल पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने इन मौतों की जानकारी देते हुए कहा हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ नुसरत रिफ्यूजी कैंप में मौजूद इस बिल्डिंग में हजारों शरणार्थी रह रहे थे.इसराइली सेना का कहना है कि उसने अल-जाउनी स्कूल के इलाके में मौजूद इमारतों से अपनी गतिविधियां चला रहे 'आतंकवादियों' पर हमले किए हैं.
इस बीच, कैंप में मौजूद एक घर पर भी सेना के हमले की ख़बर है. इसमें दस लोगों की मौत हो गई है.नुसरत कैंप के स्कूल पर हुए हमले के बाद सामने आए वीडियो में बच्चे और बड़े चीखते हुए धुएं से भरी गली में भागते दिख रहे हैं. गली पूरी तरह धूल और मलबे से भरी हुई थी.
Next article
फ़्रांस; संसदीय चुनावों में त्रिशंकु संसद
Leave Comments