फ़्रांस; संसदीय चुनावों में त्रिशंकु संसद
फ़्रांस में त्रिशंकु संसद के हालात बन गए हैं.
- Published On :
08-Jul-2024
(Updated On : 08-Jul-2024 12:21 pm )
फ़्रांस; संसदीय चुनावों में त्रिशंकु संसद
रविवार की रात फ़्रांस के लिए उम्मीद से उलट नतीजों वाली रात थी. संसदीय चुनाव के नतीजे चौंकाने वाल रहे.दक्षिणपंथी नेशनल रैली की बढ़त को रोकने के लिए दूसरे चरण से पहले वामपंथी और मध्यमार्गी पार्टियों के बीच रणनीतिक गठबंधन बनाने की कोशिशों में ज्यां-ल्यूक मेलेंशों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.वामपंथी गठबंधन न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182 सीटों के साथ पहले स्थान पर है.जबकी बुरी तरह पिछड़ी मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.
पहले चरण में सर्वाधिक मत जीतने वाली धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली तीसरे नंबर रही है.
लेकिन इनमें से किसी के पास भी बहुमत के आंकड़े नहीं हैं और फ़्रांस में त्रिशंकु संसद के हालात बन गए हैं.वामपंथी अख़बर 'लिबरेशन' ने इस रात के लिए लिखा- 'क्रेज़ी'.लेकिन बहुत से लोग राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि नेशनल रैली पार्टी सत्ता में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई.
Next article
बाइडन ने कांग्रेस के डेमोक्रेट नेताओं को लिखी चिट्ठी
Leave Comments