Home / विदेश

इजराइल-हिजबुल्लाह  संघर्ष: युद्ध विराम से इजराइल का इनकार 

इजराइल ने हिजबुल्लाह से साथ संघर्ष के मामले में युद्ध विराम से इनकार किया है. इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा उत्तर की तरफ कोई युद्ध विराम नहीं होगा

इजराइल-हिजबुल्लाह  संघर्ष: युद्ध विराम से इजराइल का इनकार 

इजराइल ने हिजबुल्लाह से साथ संघर्ष के मामले में युद्ध विराम से इनकार किया है. इजराइल के विदेश मंत्री  काट्ज ने कहा उत्तर की तरफ कोई युद्ध विराम नहीं होगा 

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बताया है कि इजराइल हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेगा जब तक कि उत्तरी सीमा पर रहने वाले इजराइली सुरक्षित तरीके से अपने घर वापस नहीं लौट जाते हैं.

इससे पहले इजराइल  और लेबनान की बॉर्डर पर जारी संघर्ष के बीच अमेरिका और अन्य देशों ने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है. लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसराइली सेना को पूरी ताकत से युद्ध लड़ते रहने के लिए कहा है.

 

12 अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी देशों ने इस युद्ध को रोकने का आह्वान किया है. जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा है, युद्ध विराम की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ये अमेरिका और फ्रांस का प्रस्ताव है, जिसका अभी तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है. उत्तरी भाग में संघर्ष को कम करने के निर्देश की खबर भी गलत है.प्रधानमंत्री ने इजराइल डिफेंस फोर्स को पूरी ताकत से युद्ध लड़ने पर जोर  दिया है. और गाजा  में भी तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक युद्ध का मकसद पूरा नहीं होता है

You can share this post!

लेबनान में संघर्ष ,अमेरिका और ईयू ने की 21 दिनों के युद्धविराम की पेशकश

कनाडा; जस्टिन ट्रूडो सरकार के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव गिरा

Leave Comments