Home / विदेश

कनाडा; जस्टिन ट्रूडो सरकार के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव गिरा

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया

कनाडा; जस्टिन ट्रूडो सरकार के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव गिरा

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के  खिलाफ लाया गया  अविश्वास प्रस्ताव गिर गया  कनाडा की संसद में बहस के बाद लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 211 के मुकाबले 120 मतों से गिर गया.हालांकि ट्रुडो को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही क्योंकि विपक्षी  कंजर्वेटिव सांसदों ने  एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है.कंजर्वेटिव सांसदों ने ट्रूडो की सरकार पर बढ़ती महंगाई, हाउसिंग संकट और बेकाबू अपराध को काबू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

 

ट्रूडो की लिबरल सरकार की पिछले नौ साल में लोकप्रियता कम हुई है.

ओपिनियन पोल में टोरी नेता पियरे पोयलिवर में आगे दिख रहे हैं और चाहते हैं कि देश में तुरंत चुनाव हो. वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में लिबरल्स से अपना गठबंधन तोड़ दिया था. इससे ट्रूडो सरकार कमजोर  हो गई है.

पोयलिवर ने कहा कि ट्रूडो की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. देश में महंगाई बढ़ रही है और हाउसिंग संकट गहराता जा रहा है जबकि देश का कर्ज दोगुना हो चुका है.

You can share this post!

इजराइल-हिजबुल्लाह  संघर्ष: युद्ध विराम से इजराइल का इनकार 

शिगेरु इशिबा जापान के नए पीएम होंगे, सत्तारूढ़ पार्टी ने चुना अपना नेता, 9 उम्मीदवारों के बीच था चुनाव

Leave Comments