चिली के जंगलों में लगी आग , 46 लोगों की मौत की सूचना ,कई लापता
चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक के हवाले से खबर आई है कि सेंट्रल चिली के वालपराइसो क्षेत्र के जंगल में लगी आग से कम से कम 46 लोग मारे गए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
अधिकारियों के अनुसार, समुद्र के किनारे बसे पर्यटक शहर विना डेल मार के आसपास के इलाके इस आग से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव दल के कर्मी प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए जूझ रहे विना डेल मार शहर के मेयर ने बताया है कि शहर के 200 से अधिक निवासी लापता हैं.
गृह मंत्रालय के अनुसार, पूरे देश में 430 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि इस आग से प्रभावित हुई है.आग सामान्य से अधिक गर्मी और तेज हवाओं के कारण लगी है.
Leave Comments