Home / विदेश

चिली के जंगलों में लगी आग , 46 लोगों की मौत की सूचना ,कई लापता

चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक के हवाले से खबर आई है कि सेंट्रल चिली के वालपराइसो क्षेत्र के जंगल में लगी आग से कम से कम 46 लोग मारे गए हैं

चिली के जंगलों में लगी आग , 46 लोगों की मौत की सूचना ,कई लापता

चिली के जंगलों में लगी भीषण आग,अब तक 46 की मौत, 1,100 घर जलकर खाक – Lagatar

चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक के हवाले से खबर आई है कि   सेंट्रल चिली के वालपराइसो क्षेत्र के जंगल में लगी आग से कम से कम 46 लोग मारे गए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

चिली : जंगल की आग घनी आबादी वाले इलाके में फैलने से 46 लोगों की मौत, 1100  मकान जलकर खाक - Amrit Vichar

अधिकारियों के अनुसार, समुद्र के किनारे बसे पर्यटक शहर विना डेल मार के आसपास के इलाके इस आग से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव दल के कर्मी प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए जूझ रहे  विना डेल मार शहर के मेयर ने बताया है कि शहर के 200 से अधिक निवासी लापता हैं.

BBC News Hindi on X:

गृह मंत्रालय के अनुसार, पूरे देश में 430 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि इस आग से प्रभावित हुई है.आग सामान्य से अधिक गर्मी और तेज हवाओं के कारण लगी है.

 

You can share this post!

अमेरिका ने किए सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े ठिकानों पर  हवाई हमले

सीरिया और इराक के बाद अब यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन का हमला

Leave Comments