Home / विदेश

सीरिया और इराक के बाद अब यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन का हमला

अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन स्थित हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर फिर से हमला किया है

सीरिया और इराक के बाद अब यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन का हमला

Usa Uk Massive Air Strike On Houthi Rebels In Yemen After Attack On  Shipping Vessels In Red Sea Arabian Sea - Amar Ujala Hindi News Live -  Houthi:अमेरिका-ब्रिटेन का यमन में हूती

अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन स्थित हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर फिर से हमला   किया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार, यमन में 13 जगहों पर हूती विद्रोहियों के 36 ठिकानों पर हमले किए गए हैं. हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से किए गए संयुक्त हमलों का ये तीसरा दौर है.

यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन का तीसरी बार हमला

एक बयान में बताया गया है कि  हमलों के तहत हूती विद्रोहियों के हथियार भंडारण केंद्रों, मिसाइलों और लॉन्चर, वायु रक्षा प्रणालियों और रडार से जुड़े स्थानों पर हमले किए गए हैं.

यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, बिलबिलाए ईरान ने  कहा-संप्रभुता पर हमला

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में बताया, ये   कार्रवाई हू​ती विद्रोहियों को एक  संदेश है कि अगर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई और नौसैनिक जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं किए तो उन्हें आगे भी नतीजे भुगतने होंगे. वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की है कि उसके टाइफून जेट ने यमन के तीन ठिकानों पर बम गिराए हैं.

 

You can share this post!

चिली के जंगलों में लगी आग , 46 लोगों की मौत की सूचना ,कई लापता

पाकिस्तानी अदालत ने की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और बुशरा  बीबी की  शादी  ख़ारिज 

Leave Comments