Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप का बयान: कनाडा 51वां राज्य बन सकता है

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पड़ोसी देश कनाडा पर एक बार फिर से विवादास्पद बयान दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप का बयान: कनाडा 51वां राज्य बन सकता है

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पड़ोसी देश कनाडा पर एक बार फिर से विवादास्पद बयान दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि कनाडा के कई नागरिक अमेरिका का 51वां राज्य बनने की इच्छा रखते हैं।

ट्रंप का बयान
ट्रंप ने लिखा, कोई इस बात का जवाब नहीं दे सकता कि हम कनाडा को सालाना एक अरब डॉलर से ज़्यादा की सब्सिडी क्यों देते हैं। इसका कोई मतलब नहीं बनता! कनाडा के बहुत से नागरिक चाहते हैं कि वह अमेरिका का 51वां राज्य बने। इससे उन्हें टैक्स और सैन्य सुरक्षा पर काफ़ी बचत होगी। मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया विचार है।

पुराने बयानों की कड़ी
ट्रंप पहले भी कनाडा पर टैरिफ़ लगाने की बात कह चुके हैं। उन्होंने प्रवासियों और अवैध ड्रग्स को रोकने के लिए कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की आवश्यकता जताई थी। ट्रुथ सोशल पर ही उन्होंने कहा था कि 20 जनवरी को ऑफ़िस संभालने के बाद वह कनाडा, मैक्सिको और चीन के खिलाफ टैरिफ लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।

कनाडा-अमेरिका संबंध
कनाडा और अमेरिका के बीच दुनिया का सबसे लंबा लैंड बॉर्डर है। दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध एक ट्रिलियन डॉलर से भी ज़्यादा का है। ट्रंप के इस बयान से दोनों देशों के व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों पर असर पड़ने की संभावना है।

You can share this post!

डोनाल्ड ट्रंप 'हश मनी' केस में दोषी करार

अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

Leave Comments