Home / विदेश

अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। यह कदम लंबी दूरी की मिसाइलों से उत्पन्न खतरों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। यह कदम लंबी दूरी की मिसाइलों से उत्पन्न खतरों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा, पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और उसके खतरों के मद्देनजर चार पाकिस्तानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। हम इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखेंगे।

प्रतिबंधित कंपनियां
अमेरिका ने जिन चार पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, वे हैं:

  1. नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स

  2. अख़्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड

  3. फिलेट्स इंटरनेशनल

  4. रॉकसाइड एंटरप्राइज

पृष्ठभूमि और असर
अमेरिका ने यह प्रतिबंध अपने कार्यकारी आदेश के तहत लगाया है। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को नियंत्रित करना और अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह कदम अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है, हालांकि अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में बातचीत जारी रखेगा।

You can share this post!

डोनाल्ड ट्रंप का बयान: कनाडा 51वां राज्य बन सकता है

नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की धरती वापसी फिर टली

Leave Comments