Home / विदेश

चक्रवाती तूफान चिडो से मायोट में भारी तबाही, 11 की मौत

हिंद महासागर में फ्रांस के अधिकार वाले मायोट द्वीप पर चक्रवाती तूफ़ान चिडो ने भयंकर तबाही मचाई है।

चक्रवाती तूफान चिडो से मायोट में भारी तबाही, 11 की मौत

हिंद महासागर में फ्रांस के अधिकार वाले मायोट द्वीप पर चक्रवाती तूफ़ान चिडो ने भयंकर तबाही मचाई है। फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, इस तूफान के कारण अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

100 वर्षों में सबसे शक्तिशाली तूफान

चिडो को पिछले 100 वर्षों में मायोट से टकराने वाला सबसे शक्तिशाली तूफ़ान माना जा रहा है। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 225 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिससे द्वीप के अधिकांश हिस्से बुरी तरह प्रभावित हुए।

बिजली और पानी की किल्लत

तूफ़ान के कारण मायोट में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके अलावा, पीने के साफ़ पानी की भारी किल्लत हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।

फ्रांस का राहत और बचाव अभियान

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आश्वासन दिया है कि देश का प्रशासन मायोट के लोगों के साथ खड़ा है। राहत कार्यों के लिए 250 अग्निशामक और सुरक्षा कर्मियों को मायोट भेजा गया है, जिनमें से कुछ पहले ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं।

अस्थायी घरों को भारी नुकसान

फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलो ने जानकारी दी कि तूफ़ान के कारण मायोट के सभी अस्थायी घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा, "1934 के बाद मायोट में ऐसा तूफान नहीं देखा गया। पहाड़ी ढलानों पर बने अस्थायी घर पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे उनकी स्थिति अस्थिर हो गई। यह एक बड़ी तबाही है।

स्थिति पर कड़ी नजर

फ्रांस के प्रशासनिक अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों ने हालात पर काबू पाने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और राहत सामग्री की आपूर्ति प्राथमिकता बनी हुई है।

You can share this post!

म्यांमार में गृह युद्ध: विद्रोही गुटों का नया मोड़;बांग्लादेश सीमा के पास विद्रोहियों का कब्जा

गाजा  पर इसराइली हवाई हमले में 22 फिलिस्तीनियों की मौत

Leave Comments