Home / विदेश

अमेरिका;फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान से कई मौत,लाखों घरों की बिजली गुल  

अमेरिका में मिल्टन तूफान फ्लोरिडा पहुंच गया है.ऐसी खबरें हैं कि तूफान की वजह से अटलांटिक तट पर कई मौतें हुई हैं.

अमेरिका;फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान से कई मौत,लाखों घरों की बिजली गुल  

 

अमेरिका में मिल्टन तूफान फ्लोरिडा पहुंच गया है.ऐसी खबरें हैं कि तूफान की वजह से अटलांटिक तट पर कई मौतें हुई हैं.

तूफान की वजह से यहां बाढ़ आ गई है. तूफान की वजह से हालात और गंभीर होने का खतरा पैदा हो गया है.इसके और तेज होने की आशंका जताई जा रही है.

 

राज्य में तेज हवाओं की वजह से सेंट पीटर्सबर्ग में एक बड़े बेसबॉल स्टेडियम की छत उड़ गई है.फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डिसेंटिस लोगों को सुरक्षित निकालने का समय अब खत्म हो गया है. लाखों लोग पहले ही अपने घर से भाग चुके हैं. 

मिल्टन अब सारासोटा तक पहुंच चुका है.इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि ये सदी के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक होगा.

You can share this post!

14 ऊंची चोटियां फतह कर दो महिलाओं ने रचा इतिहास

बांग्लादेश ;पीएम मोदी  द्वारा भेंट  मां काली का मुकुट चोरी

Leave Comments