देश की सेवा करना चाहते हैं.उज्ज्वल निकम
मुंबई की उत्तर मध्य सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद वकील उज्ज्वल निकम ने कहा है कि अभी तक वो कानून की लड़ाई लड़ रहे थे और अब वो संसद में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं
- Published On :
28-Apr-2024
(Updated On : 02-May-2024 01:18 pm )
देश की सेवा करना चाहते हैं.उज्ज्वल निकम
मुंबई की उत्तर मध्य सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद वकील उज्ज्वल निकम ने कहा है कि अभी तक वो कानून की लड़ाई लड़ रहे थे और अब वो संसद में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. बीजेपी ने उज्ज्वल निकम को मुंबई की उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाने का एलान किया. उज्ज्वल निकम ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, आज तक मैं कानून की लड़ाई लड़ रहा था. अब मुझे पीएम मोदी की वजह से लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाने का मौका मिल सकता है.'मैं अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहा हूं.

मुंबई की उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. अभी तक पूनम महाजन को किसी और सीट से टिकट नहीं दिया गया है. पूनम महाजन बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं.उज्ज्वल निकम मुंबई में 26/11 को हुए हमले मामले में सरकारी वकील थे.अजमल कसाब को मुंबई में 26/11 को हुए हमले का दोषी पाया गया था और 2012 में उन्हें फांसी दी गई.उज्ज्वल निकम 1993 सीरियल बम बलास्ट मामले में भी अभियोजन टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा गुलशन कुमार हत्याकांड में भी वो अभियोजन टीम का हिस्सा थे.
Previous article
महादेव सट्टा एप; मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया
Next article
कांग्रेस के लिए माइनॉरिटी सिर्फ़ एक ही है; मोदी
Leave Comments