Home / महाराष्ट्र

कांग्रेस के लिए माइनॉरिटी सिर्फ़ एक ही है; मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक की रैली में एक बार फिर मुसलमानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के लिए माइनॉरिटी सिर्फ़ एक ही है; मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक की रैली में एक बार फिर मुसलमानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. पीएम मोदी ने कहा, बाबा साहेब धर्म के आधार पर आरक्षण के ख़िलाफ़ थे. लेकिन कांग्रेस कह रही है कि एसटी, एससी, ओबीसी और ग़रीबों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे. कांग्रेस आपकी संपत्ति को भी ज़ब्त करके उसका हिस्सा अपने वोट बैंक को देने की तैयारी में है.

देश के बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च करना चाहती थी कांग्रेस',  महाराष्ट्र में बोले PM मोदी | Moneycontrol Hindi

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुसलमानों को आरक्षण या संपत्ति दिए जाने को लेकर कोई बात नहीं कही है. पीएम मोदी ने इससे पहले भी जब ऐसे दावे किए थे, तब कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के दावों को झूठा बताया था.पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ़अल्पसंख्यकों पर ख़र्च हो. यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बँटवारा. धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बाँटा. आज भी धर्म के आधार पर भांति-भांति के बँटवारे करने में लगे हुए हैं.''

You can share this post!

देश की सेवा करना चाहते हैं.उज्ज्वल निकम 

बुलडोज़र चलाना कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी का काम है;मल्लिकार्जुन खड़गे 

Leave Comments