Home / भारत

समलैंगिकता को अपराध बताने वाले एमबीबीएस सिलेबस की गाइडलाइन ली गई वापस

मेडिकल शिक्षा और प्रैक्टिस की निगरानी करने वाली संस्था नेशनल मेडिकल कमिशन ने कॉम्पिटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन पाठ्यक्रम (सीबीएमई) 2024 की गाइडलाइंस को वापस ले लिया है.

समलैंगिकता को अपराध बताने वाले एमबीबीएस सिलेबस की गाइडलाइन ली गई वापस

मेडिकल शिक्षा और प्रैक्टिस की निगरानी करने वाली  संस्था नेशनल मेडिकल कमिशन ने कॉम्पिटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन पाठ्यक्रम (सीबीएमई) 2024 की  गाइडलाइंस को वापस ले लिया है.

जारी किए गए पाठ्क्रम गाइडालाइंस पर  विवाद हुआ था, जिसके बाद इसे वापस लिया गया.

संशोधित फॉरेंसिक मेडिसिन पाठ्यक्रम में समलैंगिकता को अप्राकृतिक यौन अपराध बताने के अलावा हाइमन का महत्व, वर्जीनिटी की परिभाषा और इसके मेडिकल-कानूनी पहलुओं को शामिल किया गया था.

एक आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि उपरोक्त गाइडलाइंस पर पुनर्विचार किया जाएगा और उसके बाद इसे दोबारा अपलोड किया जाएगा.

नेशनल मेडिकल कमिशन ने समलैंगिकता को अपराध बताने को, पाठ्यक्रम से साल 2022 में हटा लिया था, लेकिन इसी साल इसे दोबारा पाठ्यक्रम में शामिल किया गया.

You can share this post!

कम नहीं हो रही माधवी बुच की मुसीबतें, अब संसदीय लोक लेखा समिति करेगी जांच, आरोपों पर होंगे सवाल

बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 की सफल लॉन्चिंग

Leave Comments