भोपाल। भोपाल में आज से शुरू हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन मध्यप्रदेश में भारी निवेश की संभावना जताई है। अकेले अडाणी ग्रुप ही 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है। अलग-कंपनियों, उद्योपतियों और सरकार के बीच रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ के एमओयू हुए हैं।
अडाणी ग्रुप के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली में 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाने जा रहा है। अवादा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई। वहीं, सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।
सीएम ने अडाणी से वन टू वन की चर्चा
उद्योगपति गौतम अडाणी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीआईएस समिट में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसी पहल ने देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप मध्यप्रदेश में सीमेंट, सीवेज, खनन, स्मार्ट-मीटर और थर्मल-एनर्जी के क्षेत्रों में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश कर रहा है। इससे 2030 तक राज्य में 1 लाख 20 हजार रोजगार सृजन होंगे।
ग्लोबल समिट में पहले दिन की सफलता
अडाणी ग्रुप- सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में दिखाई दिलचस्पी अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके भतीजे व अडाणी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए हैं। गौतम अडाणी ने अपने वीडियो संदेश में कहा- हम मध्यप्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इससे एमपी के एक लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
अवादा ग्रुप- मालवा, बुंदेलखंड में सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा-हम मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। मध्यप्रदेश में ही 2013 में हमको पहली बार एशिया का सबसे लार्जेस्ट प्रोजेक्ट लगाने का मौका मिला था, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था। अवादा ग्रुप इससे 50 गुना बड़ा और 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट मालवा, बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएगा।
हिंडाल्को ग्रुप- सिंगरौली में लगेगा 15 हजार करोड़ का प्लांट हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा- मध्यप्रदेश में सिंगरौली एरिया में हमारा इन्वेस्टमेंट का प्लान है। हम मध्यप्रदेश में करीब 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने जा रहे हैं।
सागर ग्रुप- टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश सागर ग्रुप के सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा- टेक्सटाइल सेक्टर में हम सबसे मजबूती से आगे बढ़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी सेक्टर में भारत को दुनियाभर में अग्रणी बनाने की बात कही है। हम इसी को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में ढाई हजार करोड़ का निवेश टेक्सटाइल सेक्टर में करेंगे।
शक्ति पंप- 50 साल से इंडस्ट्री, 120 देशों में एक्सपोर्ट शक्ति पंप के एमडी दिनेश पाटीदार ने कहा- मध्यप्रदेश की देश के अन्य राज्यों से अच्छी कनेक्टिविटी है। रेल और रोड नेटवर्क अच्छा है। यहां बिजली, पानी और लेबर की समस्या नहीं है। हम मध्यप्रदेश में पिछले 50 साल से इंडस्ट्री चला रहे हैं। दुनिया के 120 देशों में एक्सपोर्ट कर रहे हैं।
पतंजलि ग्रुप-पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि मध्य प्रदेश में बहुत काम कर रहा है। जड़ी बूटियों के लिए हम काम कर रहे हैं। किसानों के साथ भी काम कर रही है। पांच लाख टन से जयादा सोया हम प्रदेश से खरीद चुके हैं। इसी तरह एक लाख टन से ज्यादा गेंहू की खरीदी करते हैं। उन्होंने बताया कि पंतजलि प्रदेश में फूड प्रोसेस के लिए पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने की योजना बना रहा है। वह एग्रीकल्चर हर्बल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
Leave Comments