हरियाणा में स्कूल बस के पलटी; छह बच्चों की मौत, कई बच्चे घायल
हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में एक स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हुए हैं
- Published On :
11-Apr-2024
(Updated On : 11-Apr-2024 01:03 pm )
हरियाणा में स्कूल बस के पलटी; छह बच्चों की मौत, कई बच्चे घायल
हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में एक स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक नौ बजे के आस-पास की घटना है. महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह बच्चों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है जीएलपी स्कूल कनीना की बस गांव सेहलंग, खेड़ी-तलवाना, खरकड़ा बास, धनौंदा रूट से करीब 43 बच्चों को बैठाया था।
![हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत, सरकारी छुट्टी के दिन भी खुला था विद्यालय - Road accident in Mahendragarh Haryana more then 4 ...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/66176e624916d-road-accident-in-mahendragarh-110016570-16x9.jpeg?size=948:533)
इसके बाद करीब 8:30 बजे जब गांव उन्हाणी के नजदीक स्थित महाविद्यालय के पास पहुंची तो मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई। कुछ प्रत्यदर्शियों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में था।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, इसी दौरान आसपास के लोगों एवं सड़क पर दोनों ओर से आ रहे वाहन चालकों ने मौके से बच्चों को बस से निकालकर अपने वाहनों में अस्पतालों में पहुंचाया।
Next article
हरियाणा सरकार के संकट;चिंता की बात नहीं; मनोहर लाल
Leave Comments