हरियाणा;बीजेपी और दुष्यंत चौटाला जेजेपी ने साधी चुप्पी
जहाँ 2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख दुष्यंत चौटाला बीजेपी के लिए सत्ता की चाबी लेकर आए थे लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं
- Published On :
15-Mar-2024
(Updated On : 15-Mar-2024 02:27 pm )
हरियाणा;बीजेपी और दुष्यंत चौटाला जेजेपी ने साधी चुप्पी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नए गठबंधन बन रहे हैं तो कई पुराने गठबंधन टूट भी रहे हैं. ताज़ा मामला हरियाणा का है, जहाँ 2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख दुष्यंत चौटाला बीजेपी के लिए सत्ता की चाबी लेकर आए थे लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. हालांकि अब भी गठबंधन टूटने के बारे में दोनों ही पार्टी बहुत ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं. 12 मार्च को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ही पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया.
राज्य में इस घटनाक्रम के बाद दुष्यंत चौटाला के अगले कदम पर चर्चा हो रही है कि वो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या रणनीति अपनाएंगे. बीजेपी और जेजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता गठबंधन टूटने पर एक तरह की चुप्पी साधे हुए हैं. इससे पहले राज्य से ऐसी ख़बरें आ रही थी कि लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर दोनों ही पार्टियों में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी थी.
Next article
हरियाणा में स्कूल बस के पलटी; छह बच्चों की मौत, कई बच्चे घायल
Leave Comments