Home / दिल्ली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद, हादसे से सबक लेते हुए बढ़ती भीड़ देख लिया फैसला

सुरक्षा बलों के हवाले किया स्टेशन, शाम 4 से रात 11 बजे तक नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार से एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। स्टेशन प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि स्टेशन के काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात कर दी गई है। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया है।

सुरक्षा बलों के हवाले स्टेशन परिसर

स्टेशन पर हादसे के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात है। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीईएसएफ की एक कंपनी को भी तैनात किया गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई है। 80 जवानों की मेट्रो पुलिस की एक कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर व एक एसीपी मेट्रो से तैनात किए गए हैं। रेलवे पुलिस व जीआरपी के अलग से जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही रेलवे पुलिस के आठ से 10 थानाध्यक्षों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के आसपास के थानाध्यक्षों को भी तैनात किया गया है।

हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज पर एक कंपनी

हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व बाहर एक-एक कंपनी तैनात की गई है। कंपनी में 80 से 85 जवान होते हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर व सड़क पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वाहनों को रेलवे स्टेशन के पास नहीं जाने दिया जा रहा है। रेलवे पुलिस अधिकारियों के अुनसार, कुंभ जाने के लिए प्लेटफार्म 12, 13 और 14 नंबर से ट्रेनें जा रही हैं। ऐसे में इन प्लेटफार्म पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

अतिरिक्त कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्यिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 'क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं' बूथ लगाए गए हैं। साथ ही टिकट कलेक्टरों, हेड टिकट कलेक्टरों सहित आरपीएफ और वाणिज्यिक कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती लगातार जरूरत के हिसाब से की जा रही है। जहां भी भीड़ बढ़ती है, वे इसे नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करते हैं।

You can share this post!

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, पीएम मोदी ने की सतर्क रहने की अपील

अब 20 फरवरी को शपथ लेंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री, रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह, सीएम फेस पर मंथन में जुटी भाजपा

Leave Comments