रुपये की गिरावट पर RBI का रुख स्पष्ट
नई दिल्ली में शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रुपये की गिरावट पर अपना रूख स्पष्ट किया
- Published On :
09-Feb-2025
(Updated On : 09-Feb-2025 12:48 pm )
रुपये की गिरावट पर RBI का रुख स्पष्ट
नई दिल्ली में शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रुपये की गिरावट पर अपना रूख स्पष्ट किया
रुपये की कीमत बाजार तय करता है: RBI गवर्नर
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि रुपये की कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बाजार की ताकतें निर्धारित करती हैं और केंद्रीय बैंक रोजाना के उतार-चढ़ाव को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि RBI रुपये के मूल्यांकन को मध्यम और दीर्घकालिक नजरिए से देखता है, न कि अल्पकालिक झटकों से प्रभावित होता है।
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXdYwc-wPiyFcDSUUix23bt3ScXKaTDOr8B9I8FEJrGSEcPD5-JAI5P5Y-G6end8RtjS5HlCO6M_afpjgC4ap_Dx2iJ6p6CCHQBJekvfwny4UgVfjB2Xc22zw1UPWJYuP91FRKBS?key=z-Xgk6ojvkEo-TGNNgGdVA)
महंगाई पर रुपये की कमजोरी का असर
गवर्नर मल्होत्रा ने बताया कि यदि रुपया 5% तक गिरता है, तो घरेलू महंगाई दर पर लगभग 30-35 बेसिस प्वाइंट (BPS) का प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले वित्त वर्ष के लिए विकास और महंगाई के पूर्वानुमान तय करते समय मौजूदा रुपये-डॉलर विनिमय दर को ध्यान में रखा गया है।
RBI ने रुपये की गिरावट को अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से अधिक चिंताजनक नहीं माना है।
Previous article
महंगाई, विकास और कर सुधार पर सरकार की बड़ी पहल: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम घोषणाएं
Next article
दिल्ली : आतिशी ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
Leave Comments