Home / हरियाणा

हरियाणा में नहीं होने देंगे मुस्लिम आरक्षण;अमित शाह

हम हरियाणा में मुस्लिम रिज़र्वेशन नहीं होने देंगे.

हरियाणा में नहीं होने देंगे मुस्लिम आरक्षण;अमित शाह

 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 'पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है. ओबीसी की विरोधी रही है. 1980 में इंदिरा गांधी जी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाला.कर्नाटक में मुस्लिम रिज़र्वेशन के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, कर्नाटक में पिछड़े वर्ग का रिज़र्वेशन छीन कर मुसलमानों को देने का कार्य किया गया. अगर ये हरियाणा में आएंगे तो यहां भी यही करेंगे. हम हरियाणा में मुस्लिम रिज़र्वेशन नहीं होने देंगे.

BJP हरियाणा में नहीं लागू होने देगी मुस्लिम आरक्षण' केद्रीय गृह मंत्री अमित  शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना | Moneycontrol Hindi

हरियाणा सरकार के लिए कई फ़ैसलों की तारीफ़ करते हुए गृह मंत्री बोले, नायब सिंह जी की कैबिनेट ने तीन फ़ैसले किए हैं. सबसे पहला फ़ैसला क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख करने का निर्णय नायब सिंह सैनी की सरकार ने किया है. 8 लाख को गिनने में तन्ख्वाह भी नहीं गिनी जाएगी और कृषि की आय भी नहीं गिनी जाएगी. अब हर बच्चे को ओबीसी का फायदा मिलेगा.

You can share this post!

हरियाणा; विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो ने किया  गठबंधन 

हरियाणा;ओबीसी वर्ग में क्रीमी लेयर को लेकर बड़ा फ़ैसला  

Leave Comments