हरियाणा; विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो ने किया गठबंधन
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) मिलकर चुनाव लड़ेंगी
- Published On :
11-Jul-2024
(Updated On : 14-Jul-2024 11:14 am )
हरियाणा; विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो ने किया गठबंधन
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) मिलकर चुनाव लड़ेंगी.बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है.बसपा 37 सीटों पर और इनेलो 53 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
उन्होंने कहा, मेरे आवास पर बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के बीच गठबंधन को लेकर बैठक हुई थी.
चंडीगढ़ में गठबंधन की घोषणा करते हुए आकाश आनंद ने कहा, इनेलो-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चौधरी अभय सिंह चौटाला होंगे.
Next article
हरियाणा में नहीं होने देंगे मुस्लिम आरक्षण;अमित शाह
Leave Comments