Home / विदेश

हिजबुल्लाह का दावा ; इजरायल के शहर पर दर्जनों रॉकेट दागे

लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने उत्तरी इजराइल में स्थित शहर किरयेत शमोना और इसके नज़दीक मौजूद आर्मी बेस पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं.

हिजबुल्लाह का दावा ; इजरायल के  शहर पर दर्जनों रॉकेट दागे 

 

लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने उत्तरी इजराइल में स्थित शहर किरयेत शमोना और इसके नज़दीक मौजूद आर्मी बेस पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं.ऑनलाइन नज़र आ रहे वीडियो और तस्वीरों में कम से कम दो इमारतों को नुकसान होता दिख रहा है. हिज़्बुल्लाह का कहना है कि ये हमले उसने इसरायली एयर स्ट्राइक के जवाब में किए हैं.

www.aljazeera.com/wp-content/uploads/2024/03/AF...

इससे पहले इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के नबातिह पर हवाई हमले किए थे.इस हमले में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की सूचना है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि ये हमले दक्षिणी लेबनान के हेब्बारियेह गांव में इस्लामिक समूह के आपातकालीन और राहत केंद्र को निशाना बनाकर किया गया है.

You can share this post!

बाल्टीमोर: अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने रोका बचाव अभियान, लापता छह लोगों को माना मृत

अरविंद केजरीवाल;  गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका

Leave Comments