Home / विदेश

बाल्टीमोर: अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने रोका बचाव अभियान, लापता छह लोगों को माना मृत

अमेरिकी प्रांत मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में जहाज से टकराने के बाद हुए पुल हादसे से जुड़े बचाव अभियान को अब रोक दिया गया है.

बाल्टीमोर: अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने रोका बचाव अभियान, लापता छह लोगों को माना मृत

 

अमेरिकी प्रांत मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में जहाज से टकराने के बाद हुए पुल हादसे से जुड़े बचाव अभियान को अब रोक दिया गया है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने छह लापता श्रमिकों को मृत मान लिया है.माना जा रहा था कि हादसे के वक्त ये सभी पुल पर गड्ढों को भरने के काम में जुटे थे और जहाज के पुल से टकराने के बाद पानी में गिर गए थे.

Coast Guard suspends rescue operation in Baltimore - YouTube

ये सभी लापता हैं और परिस्थितियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो शायद ही जीवित होंगे.अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, बचाव कार्य मुश्किल होता जा रहा है.

 

You can share this post!

पाकिस्तान;चीन  की गाड़ी पर आत्मघाती हमला,पांच चीनी नागरिकों की मौत

हिजबुल्लाह का दावा ; इजरायल के शहर पर दर्जनों रॉकेट दागे

Leave Comments