नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार ने महिला समृद्धि योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदीजी की गारंटी सिर्फ जुमला है।
आतिशी का कहना है ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से हर महीने उनके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे। उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। आज महिलाएं फोन पर मेसेज आने का इंतज़ार करती रहीं। बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि वो मोदी की गारंटी नहीं बल्कि एक जुमला था। सिर्फ पैसे नहीं बल्कि एक योजना तक नहीं मिली। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला। सिर्फ 4 सदस्यों की एक कमेटी मिली।
वोट लेने के जो वादे किए, सब झूठे
आतिशी ने कहा कि एक कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया। आज बीजेपी की दिल्ली सरकार ने ये साफ कर दिया। पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था। शायद ये एक शुरुआत है। जिस घोषणापत्र के वादे पर लोगों ने बीजेपी को वोट दिया वो सब झूठ निकलेगा। आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उनको झुनझुना पकड़ा दिया गया है।
Leave Comments