Home / हरियाणा

हरियाणा में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया

शाह ने कहा-पांच साल बाद हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा के लिए दंगल चरम पर है। रविवार को हरियाणा के बादशाहपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया। राहुल गांधी का  कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है, क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। शाह ने कहा कि अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें। हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी।

शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया। नरेंद्र मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी की। इसका तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है, अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी।

अयोध्या सीट पर हार का किया जिक्र

लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट हारने पर भाजपा की खूब किरकिरी हुई थी। शाह ने कहा कि सीटों पर हार जीत होती रहती है। इसे रामलला के अपमान से मत जोड़ें। कांग्रेस के शासनकाल में रामलला टेंट में थे। पीएम मोदी ने मंदिर बनवाया। शाह ने अपने सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपये दिए थे, जबकि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में हरियाणा को 2 लाख 92 हजार करोड़ रुपया दिए हैं।

 

You can share this post!

हरियाणा के फरीदाबाद में बोले योगी- अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब मौलवी भी ‘राम-राम’ कहने लगे हैं

हरियाणा में बागियों पर भाजपा का एक्शन, रणजीत चौटाला समेत आठ नेता छह साल के लिए निष्कासित

Leave Comments