Home / खेल

फ़्रांस को हरा स्पेन पहुंचा  यूरो कप के फ़ाइनल में

यूरो कप 2024 के सेमीफ़ाइनल में मंगलवार को एक रोमांचक मैच में स्पेन ने फ़्रांस को 2-1 से हरा दिया

फ़्रांस को हरा स्पेन पहुंचा  यूरो कप के फ़ाइनल में

 

यूरो कप 2024 के सेमीफ़ाइनल में मंगलवार को एक रोमांचक मैच में स्पेन ने फ़्रांस को 2-1 से हरा दियाफ़्रांस की ओर से आर कोलो मुआनी ने 8वें मिनट में एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन की ओर से लामीन यमाल ने 21वें मिनट और दानी ओल्मो ने 25वें मिनट में गोल किया.इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में फ़्रांस का सफ़र यहीं समाप्त हो गया.
स्पेन की जीत में 16 साल के लामीन यमाल ने बहुत अहम भूमिका निभाई. वो यूरोपियन चैंपियनशिप में सबसे युवा गोलस्कोरर बन गए.वो प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.

Euro 2024 Spain 2-1 France: Spain Vs France semifinal La Roja fight back to  reach final | 12 साल बाद स्पेन यूरो कप के फाइनल में: सेमीफाइनल में फ्रांस  को 2-1 से
शुरुआत में फ़्रांस ने स्पेन पर बढ़त बना ली थी लेकिन 21वें मिनट में यमाल ने अपने शानदार गोल से मैच का रुख़ पलट दिया.
सेकेंड हॉफ़ में फ़्रांस संघर्ष करता दिखा और उसने कई मौके गंवाए. क्वार्टर फ़ाइनल में स्पेन ने मेज़बान जर्मनी को हराया था.स्पेन इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम होने के कारण फ़ाइनलिस्ट का स्वाभाविक हकदार है.उसने अपने सभी छह मैच जीते और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 गोल किए.

 

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक; गगन नारंग  होंगे भारत के शेफ डी मिशन

यूरो कप ;  दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को हराया, फ़ाइनल में स्पेन से होगा मुक़ाबला

Leave Comments