पेरिस ओलंपिक; गगन नारंग होंगे भारत के शेफ डी मिशन
ओलंपिक खेलों में चार बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके शूटर गगन नारंग पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के शेफ डी मिशन होंगे
- Published On :
09-Jul-2024
(Updated On : 11-Jul-2024 02:42 pm )
पेरिस ओलंपिक; गगन नारंग होंगे भारत के शेफ डी मिशन
ओलंपिक खेलों में चार बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके शूटर गगन नारंग पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के शेफ डी मिशन होंगे. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरू होंगे.गगन नारंग ने वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी. वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी शरद कमल पुरुष ध्वजवाहक होंगे.भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया कि गगन नारंग पहले भारत के डिप्टी शेफ-डी-मिशन थे. लेकिन मैरी कॉम के इस्तीफ़े की वजह से उन्हें शेफ-डी-मिशन की जिम्मेदारी दी गई.
शेफ डी मिशन या हेड ऑफ मिशन ओलंपिक,कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में राष्ट्रीय दल का प्रतिनिधित्व करता है और उसका प्रमुख होता है.शेफ डी मिशन एक साथ कई भूमिकाएं निभाता है. राष्ट्रीय दल की अगुआई करने के साथ ही वो मेंटर,सपोर्टर और चीयर लीडर के तौर पर काम करता है ताकि खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित हों. वो दल के प्रवक्ता की भूमिका भी निभाता है.
Next article
फ़्रांस को हरा स्पेन पहुंचा यूरो कप के फ़ाइनल में
Leave Comments