Home / खेल

पेरिस ओलंपिकः अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने मेंस फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है

पेरिस ओलंपिकः अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने मेंस फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है.इसी के साथ इस ओलंपिक में भारत के लिए पदकों की संख्या छह हो गई है.

अमन सहरावत: पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले कौन हैं? -  BBC News हिंदी

कांस्य पदक के लिए ज़रूरी मुक़ाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को 13-5 से हराया.इससे पहले गुरुवार को हुए सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में अमन सहरावत को हार का सामना करना पड़ा था.

सेमीफ़ाइनल में अमन का मुक़ाबला जापान के रेई हिगुची के साथ था.

इस मैच में अमन को 10-0 से हार का सामना करना पड़ा.

अमन ने क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में अल्बानिया के अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी.

अमन ने पहले राउंड में पूर्व यूरोपीय चैम्पियन व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से मात दी थी.

.

 

 

You can share this post!

नीरज चोपड़ा की मां ने आखिर गोल्ड जीतने वाले नदीम पर ऐसा क्या कह दिया, पाकिस्तान में हो रही चर्चा

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ  समापन; 6 पदक के साथ 71 वें नंबर पर रहा भारत

Leave Comments