पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ समापन; 6 पदक के साथ 71 वें नंबर पर रहा भारत
पेरिस में ओलंपिक खेलों का रविवार को समापन हो गया.. इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही
- Published On :
12-Aug-2024
(Updated On : 12-Aug-2024 11:18 am )
पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ समापन; 6 पदक के साथ 71 वें नंबर पर रहा भारत
पेरिस में ओलंपिक खेलों का रविवार को समापन हो गया.. इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही.भारत 71वें नंबर पर रहा तीन वर्ष पूर्व टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत एक गोल्ड के साथ 48वें स्थान पर था.

पेरिस ओलंपिक में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़ कुल 126 के साथ शीर्ष पर है, जबकि चीन 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़ कुल 91 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है.तीसरे स्थान पर जापान है जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड हैं. 114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई मेडल नहीं मिला
Next article
पेरिस ओलंपिक ;विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने का मामला ; 16 अगस्त को आएगा फैसला
Leave Comments