Home / खेल

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ  समापन; 6 पदक के साथ 71 वें नंबर पर रहा भारत

पेरिस में ओलंपिक खेलों का रविवार को समापन हो गया.. इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ  समापन; 6 पदक के साथ 71 वें नंबर पर रहा भारत 

 पेरिस में  ओलंपिक खेलों का रविवार को समापन हो गया.. इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही.भारत 71वें नंबर पर रहा तीन वर्ष पूर्व  टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत  एक गोल्ड  के साथ 48वें स्थान पर था.

Paris olympic closing ceremony live,पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में भी  बरकरार रहा भारत का जलवा, मनु भाकर और श्रीजेश रहे ध्वजवाहक - paris olympic  2024 closing ceremony india ...

पेरिस ओलंपिक  में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42  ब्रॉन्ज़  कुल  126  के साथ शीर्ष पर है, जबकि चीन 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़  कुल 91 पदक  के साथ दूसरे स्थान पर है.तीसरे स्थान पर जापान है जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड हैं.  114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई  मेडल नहीं मिला 

 

You can share this post!

पेरिस ओलंपिकः अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

पेरिस ओलंपिक ;विनेश फोगाट को  अयोग्य ठहराने का मामला ; 16 अगस्त को आएगा फैसला 

Leave Comments