मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 17 फरवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। सोमवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 557.56 अंक या 0.73% गिरकर 75,381.65 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 186.95 अंक या 0.82% टूटकर 22,742.30 पर आ गया।
सोमावर को सन फार्मा, एशियन पेंट्स, सिप्ला , बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी गिरावट है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग स्थिर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 199.76 अंक टूटकर 75,939.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 102.15 अंक गिरकर 22,929.25 पर आ गया। इस गिरावट के साथ ही निफ्टी ने बीते हफ्ते 2.8% का नुकसान झेला और यह इस साल का अब तक का सबसे खराब हफ्ता रहा। सेंसेक्स 8 कारोबारी सत्रों में कुल 2,644.6 अंक (3.36%) लुढ़क चुका है, जबकि निफ्टी 810 अंक (3.41%) गिरा है. पिछले आठ कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और निवेशकों की संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है। बाजार में लगातार गिरावट का असर कंपनियों की मार्केट कैप पर भी पड़ा है.बीते हफ्ते बीएसई की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटी।
Leave Comments