Home / बिजनेस

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने लगाया बैन, पैसे निकालने पर लगी रोक, ब्रांच के बाहर जुटी भीड़

वित्तीय अनियमितताओं के कारण छह महीने तक बैंक में बंद रहेगा लेनदेन

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाज पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। प्रतिबंध के बाद बैंक के डिपॉजिटर्स अब खातों में जमा पैसै नहीं निकाल पाएंगे। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक अब ना तो कोई लोन दे सकेगा और ना कोई डिपॉजिट ले सकेगा। इस फैसले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार 13 फरवरी 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में भारी अनियमितताओं के चलते बैंक के कामकाज पर कई तरह के बैंकिंग कारोबार से जुड़े बैन लगा दिए।  आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंक के डिपॉजिटर्स की मुसीबत बढ़ गई है। बैंक के खाताधारक अपने खाते से पैसे भी नहीं निकाल सकेंगे. आरबीआई ने फिलहाल छह महीने के लिए बैंक पर ये प्रतिबंध लगाया है और इस दौरान बैंक के हालात को सुधारने की कोशिश की जाएगी। छह महीने के बाद आरबीआई बैन के फैसले को रिव्यू करेगा।

आरबीआई ने कहा कि बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे। हालांकि बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक मदों पर खर्च करने की इजाजत बैंक को दी गई है।

 

You can share this post!

शुक्रवार को शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 250 अंक ऊपर और निफ्टी में 65 अंकों की तेजी

सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 150 अंक टूटा

Leave Comments