सभी के दिलों में आग जला दूंगा ;अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा 2 को लेकर ना सिर्फ सुर्ख़ियों में हैं बल्कि फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे है
- Published On :
26-Nov-2024
(Updated On : 26-Nov-2024 10:43 am )
सभी के दिलों में आग जला दूंगा ;अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा 2 को लेकर ना सिर्फ सुर्ख़ियों में हैं बल्कि फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे है पटना के बाद चेन्नई में में हुए इवेंट में भारी संख्या में अभिनेता के फैंस मौजूद रहे । अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को अपनी सेना बताया और कहा कि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXcfXB4qAn0DmpboY6I_RJ7vsHsGvtDUjrrrSifw5rDZHCojftg-iMUX1oeXqAjvg4pjsb60ZyYmDG6mVSjC1VrEfV5pdsWIFfqKXdDZmbeqWIdkrKNnVtVkh1XUYJPaH4ztAlM?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म का इंतजार काफी सार्थक रहेगा।अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के प्रति आभार जताते हुए मैं अपने फैंस से बेहद प्यार करता हूं। वे पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि उनका इंतजार बेकार नहीं जाएगा। मैं 5 दिसंबर को आप सभी के दिलों में आग जला दूंगा।
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Next article
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पांच दिसंबर को रिलीज होगी, 30 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
Leave Comments