महारानी के चौथे सीजन का एलान
बिहार की राजनितिक पृष्ठभूमि पर बनी सीरीज महारानी से चर्चित हुई अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने महारानी को लेकर नया खुलासा करते हुए चौथे सीजन की पुष्टि की
- Published On :
18-Nov-2024
(Updated On : 18-Nov-2024 10:42 am )
महारानी के चौथे सीजन का एलान
बिहार की राजनितिक पृष्ठभूमि पर बनी सीरीज महारानी से चर्चित हुई अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी सीरीज मिथ्या के प्रचार में व्यस्त हैं । इसी बीच उन्होंने महारानी को लेकर नया खुलासा करते हुए हुमा कुरैशी ने महारानी के चौथे सीजन की पुष्टि की। गौरतलब है महारानी के तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । अब हुमा ने खुलासा किया कि इस सीरीज का चौथा भाग जल्द आने वाला है।
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXe4rXWafg3VNmI-0Ju-4PdUIuqTBoW4zg4hL9shRBf-zrJTzylPeK6YusGX-cYuHL7WO7chQYTTzTsKb39Bv__IJYMSdthisDGBDnbKovOt6-ZU3N6W0yGihDmXltT6chKuDB4?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
हुमा ने कई सीरीज में काम किया है, लेकिन महारानी ने हुमा के करियर को नई उचाइयां दी । बिहार की राजनीतिक पृष्ठ भूमि पर बनी सीरीज में उन्होंने रानी भारती की भूमिका निभाई थी, जो गांव की सीधी सादी अनपढ़ महिला होती है, जो अपने मुख्यमंत्री पति के घायल होने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बन जाती है और तमाम चुनौतियों से जूझते हुए राज्य चलाती है
Previous article
पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों ने किया हंगामा, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का जल्वा
Next article
सभी के दिलों में आग जला दूंगा ;अल्लू अर्जुन
Leave Comments