प्रयागराज। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि किसी के प्रभाव में आकर उसे संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है। पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो।
मशहूर कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को प्रयागराज का महाकुंभ स्नान करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि, महाकुंभ में वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का बड़ा संदेश लेकर आए हैं। वे हिंदुओं को जगा कर हिंदुस्तान को बचाने की मुहिम की शुरुआत करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक हिंदू जगेगा, तभी हिंदुस्तान बचेगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हिंदू समाज में तमाम विकृतिया आ गई है। इस पर चर्चा करने के लिए महाकुंभ में सम्मेलन करेंगे। यह सम्मेलन 30 जनवरी को परमार्थ निकेतन के शिविर में होगा। फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी के प्रभाव में आकर उसे संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है। पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो।
Leave Comments