शाहजहां के 370वें उर्स पर ताजमहल का मुफ्त दीदार, असली कब्रें देखने का मौका
मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के अवसर पर ताजमहल में 26 से 28 जनवरी तक तीन दिन नि:शुल्क प्रवेश का आयोजन होगा
- Published On :
25-Jan-2025
(Updated On : 25-Jan-2025 11:12 am )
शाहजहां के 370वें उर्स पर ताजमहल का मुफ्त दीदार, असली कब्रें देखने का मौका
मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के अवसर पर ताजमहल में 26 से 28 जनवरी तक तीन दिन नि:शुल्क प्रवेश का आयोजन होगा। इस दौरान, पर्यटक शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रों का दीदार भी कर सकेंगे। खास बात यह है कि उर्स के पहले दो दिन (26 और 27 जनवरी) को दोपहर 2 बजे के बाद और आखिरी दिन (28 जनवरी) को पूरे दिन ताजमहल में मुफ्त प्रवेश रहेगा।
उर्स के दौरान तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों पर कई धार्मिक रस्में अदा की जाएंगी।
-
26 जनवरी: तहखाना दोपहर 2 बजे खोला जाएगा। कब्रों पर गुस्ल फातिहा और दुआ की रस्म होगी।
-
27 जनवरी: दोपहर 2 बजे संदल की रस्म अदा की जाएगी, साथ ही कव्वाली और मुशायरे का आयोजन होगा।
-
28 जनवरी: कुरानख्वानी, क़ुल फातिहा और दुआ के बाद सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। पूरे दिन चादरपोशी का कार्यक्रम चलेगा, जिसकी पहली चादर उर्स कमेटी की ओर से होगी।
Previous article
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े में बनीं महामंडलेश्वर
Next article
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर धीरेंद्र शास्त्री ने जताई आपत्ति, कहा- पदवी के लिए संत या साध्वी का भाव जरूरी
Leave Comments