Home / खेल

रिटायरमेंट की मीडिया रिपोर्ट्स को मैरी  कॉम ने किया खारिज

हाल ही में सामने आई मैरी कॉम के रिटायरमेंट की मीडिया रिपोर्ट्स को मैरी कॉम ने किया खारिज, कहा- मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

हाल ही में सामने आई मैरी कॉम के  रिटायरमेंट की मीडिया रिपोर्ट्स को मैरी  कॉम ने किया खारिज, कहा- मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

I Was Misquoted

 इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मैरी कॉम ने बॉक्सिंग को अलविदा कह दिया  है, लेकिन अब मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों पर सिरे से नकार दिया है . उन्होंने कहा कि मेरी बातों को  तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है .उन्होंने  कहा कि अब तक मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है,. उन्होंने कहा कि मैं जब भी इसकी घोषणा करुँगी  निजी तौर पर मीडिया के सामने आऊंगी, मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन इन बातों में सच्चाई नहीं है. 

M C Mary Kom: The top five performances by the star boxer

दरअसल  24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने कहा था कि अब भी मेरे अंदर खेलों के लिए भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा के कारण हिस्सा नहीं ले सकती. हालांकि, मैं हिस्सा बनना चाहती हूं... साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रही हूं. 

You can share this post!

ममता ने दिया झटका,पंजाब में आप ने भी दिखाए तेवर ,कांग्रेसी नेताओं को आस होगा सब ठीक 

ध्वजारोहण और झंडा फहराने में है खास अंतर,मायने भी हैं अलग

Leave Comments