Home / Politics

औरंगजेब वाले बयान पर भड़के यूपी के सीएम योगी, कहा-अबू आजमी को यूपी भेज दो, उपचार कर देंगे

महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने की थी औरंगजेब की तारीफ

लखनऊ। महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी औरगंजेब की तारीफ करने के बाद चारों ओर से घिरते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के नेताओं द्वारा आलोचना के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे।

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है। औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा। उस कमबख्त को पार्टी से निकालोउसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात मान लेते। उन्होंने कहा था कि भारत के एकात्मकता के तीन आधार हैं - भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। लोहिया प्रखर समाजवादी थे। आज समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों से कितनी दूर जा चुकी है। आज भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हो गया है।

अबू आजमी ने की थी तारीफ

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी। आजमी ने उसे कुशल प्रशासक भी बताया था।

 

You can share this post!

पीएम मोदी के जानवरों के संग फोटो देख बोले संजय राउत-रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिए जंगल में जाकर ले रहे हैं मजे

मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने संभाला मैदान, प्रेस कान्फ्रेंस में हाथ में कटोरा लोकर पहुंचे नेता

Leave Comments