Home / Politics

मायावती किसी को नहीं सौंपेगी बसपा की कमान, डूबती पार्टी को बचाने के लिए भतीजे को सभी पदों से हटाकर दिया बड़ा संदेश

भतीजे आकाश आनंद के ससुर को पहले ही कर दिया था निष्कासित

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा की सुप्रीमो मायावती अपनी डूबती पार्टी को बचाने के लिए लगातार कड़े फैसले लेती जा रही हैं। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इससे पहले उन्होंने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ का निष्कासन किया था। मायावती ने कहा कि अब मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते नातों का कोई महत्व नहीं है।

मायावती ने अब आकाश के भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को बड़ी जिम्मेदारी दी। दोनों को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी मूवमेन्ट पहले है। भाई-बहन उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं।

मायावती ने कहा कि आनन्द कुमार के बारे में मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चों का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके। मायावती ने कहा कि  अशोक सिद्धार्थ को, जो आकाश आनन्द के ससुर भी है, उसे अब पार्टी मूवमेन्ट के हित में पार्टी से निकाल कर बाहर किया है जिसने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटकर इसे कमजोर करने का घिनौना कार्य किया है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। यह सब उनकी लड़के की शादी में भी देखने के लिए मिला है।

You can share this post!

उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाने को लेकर एकनाथ शिंदे पर भड़के संजय राउत, बोले- मोहन भागवत से पूछें वे कुंभ क्यों नहीं गए

Leave Comments