Home / Politics

उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाने को लेकर एकनाथ शिंदे पर भड़के संजय राउत, बोले- मोहन भागवत से पूछें वे कुंभ क्यों नहीं गए

राउत ने पीएम मोदी के कुंभ जाने को भी पब्लिसिटी स्टंट बताया

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ में नहीं जाने पर उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी। इस पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने शिंदे पर जमकर हमला बोला है। राउत ने कहा कि शिंदे को यह सवाल सबसे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए। अगर भागवत, एक हिंदू के रूप में, कुंभ में डुबकी लगाने के लिए नहीं गए हैं, तो उद्धव ठाकरे को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

राउत ने कहा कि संघ के संस्थापक और प्रमुख नेताओं को कभी किसी कुंभ में भाग लेते नहीं देखा गया.।उन्होंने डॉ. के. बी. हेडगेवार, एम. एस. गोलवलकर, बालासाहेब देवरस, रज्जू भैया और के. सुदर्शन का नाम लेते हुए कहा कि इनमें से कोई भी कभी कुंभ नहीं गया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर भी कभी कुंभ मेले में शामिल नहीं हुए।

संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह सिर्फ़ एक प्रचार रणनीति थी। राउत ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी कभी किसी कुंभ में गए थे? यह सिर्फ़ पब्लिसिटी स्टंट है। राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने महाकुंभ में भाग लिया था, लेकिन उनकी कैबिनेट के कितने मंत्री या विधायक वहां मौजूद थे?

You can share this post!

ओवैसी का यूपी के सीएम पर तंज, कहा- योगी को तो उर्दू नहीं आती फिर वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए

मायावती किसी को नहीं सौंपेगी बसपा की कमान, डूबती पार्टी को बचाने के लिए भतीजे को सभी पदों से हटाकर दिया बड़ा संदेश

Leave Comments