कई राज्यों ने कांग्रेस और राहुल को नकारा;प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस की स्थिति पर करारा कटाक्ष किया है
- Published On :
27-Nov-2024
(Updated On : 27-Nov-2024 11:05 am )
कई राज्यों ने कांग्रेस और राहुल को नकारा;प्रधान
चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस उसके गठबंधन के साथी सवाल उठा ही रहे है लेकिन भाजपा तो जमकर हमलावर है केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस की स्थिति पर करारा कटाक्ष किया है एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने भारत के नक्शे के जरिए कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया। प्रधान ने दावा किया कि यूपी-बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 10 फीसदी से भी कम है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों ने राहुल गांधी और कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश के ज्यादातर राज्यों की जनता ने कांग्रेस के भ्रम, झूठ और प्रपंच की दुकान पर पूरी तरह से ताला लगा दिया है। महाराष्ट्र 17वां राज्य बन गया है, जहां कांग्रेस के पास 10 प्रतिशत से भी कम विधायक हैं।प्रधान ने कहा, कांग्रेस के नेताओं द्वारा नॉर्थ-साउथ के नाम पर लोगों को बांटने का घातक प्रयास अब पूरी तरह असफल हो चुका है। हर क्षेत्र की जनता ने एकजुट होकर कांग्रेस की विभाजनकारी सोच को कुचल दिया है। कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए देशहित के मुद्दों पर भी निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है।
Previous article
फिर निकला ईवीएम का जिन्न,पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस मतपत्रों की वापसी की मांग
Next article
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर लगाया गौतम अडाणी को बचाने का आरोप, कहा-नहीं हो रही जांच, सब चुप हैं
Leave Comments