Home / दिल्ली

फिर निकला ईवीएम का जिन्न,पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस मतपत्रों की वापसी की मांग

ई वी एम  को कोसते कोसते कांग्रेस अब पुराने दौर में जाना चाहती है

फिर निकला ईवीएम का जिन्न,पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस मतपत्रों की वापसी की मांग

ई वी एम  को कोसते कोसते कांग्रेस अब पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस का लॉजिक हर किसी के समझ के बाहर है जहा कांग्रेस जीत जाती है वहां ई वी एम सही और जहां कांग्रेस हार जाती है वहां ई वी एम ख़राब  इसी लॉजिक पर चलते हुए अब कांग्रेस ने  मतपत्रों की वापसी की मांग उठाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मतपत्रों की वापसी के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तरह जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। सभी को मतपत्र से मतदान की मांग करनी चाहिए।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को ईवीएम अपने पास रखने दीजिए। हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें मतपत्र पर मतदान चाहिए। तब पता चलेगा कि भाजपा की स्थिति क्या है और वे कहां खड़े हैं। इसके लिए हम अन्य राजनीतिक दलों से बात करेंगे 

Politics: Congress Chief Mallikarjun Kharge Hits Back At Pm Modi On  Election Promises, Asks Seven Questions - Amar Ujala Hindi News Live -  Politics:चुनावी वादों को लेकर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का

संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम के दौरान खरगे ने जातिगत जनगणना को लेकर मोदी को भी घेरा उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिगत जनगणना से डरते हैं। मोदी को डर है कि अगर वह जाति जनगणना कराते हैं तो समाज के सभी वर्ग अपना हिस्सा मांगेंगे।

 

You can share this post!

वक्फ विधेयक; जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, समिति के अध्यक्ष की फिर शिकायत 

अमित शाह  ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बना दिया;केजरीवाल  

Leave Comments