फिर निकला ईवीएम का जिन्न,पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस मतपत्रों की वापसी की मांग
ई वी एम को कोसते कोसते कांग्रेस अब पुराने दौर में जाना चाहती है
- Published On :
27-Nov-2024
(Updated On : 27-Nov-2024 10:59 am )
फिर निकला ईवीएम का जिन्न,पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस मतपत्रों की वापसी की मांग
ई वी एम को कोसते कोसते कांग्रेस अब पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस का लॉजिक हर किसी के समझ के बाहर है जहा कांग्रेस जीत जाती है वहां ई वी एम सही और जहां कांग्रेस हार जाती है वहां ई वी एम ख़राब इसी लॉजिक पर चलते हुए अब कांग्रेस ने मतपत्रों की वापसी की मांग उठाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मतपत्रों की वापसी के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तरह जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। सभी को मतपत्र से मतदान की मांग करनी चाहिए।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को ईवीएम अपने पास रखने दीजिए। हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें मतपत्र पर मतदान चाहिए। तब पता चलेगा कि भाजपा की स्थिति क्या है और वे कहां खड़े हैं। इसके लिए हम अन्य राजनीतिक दलों से बात करेंगे
संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम के दौरान खरगे ने जातिगत जनगणना को लेकर मोदी को भी घेरा उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिगत जनगणना से डरते हैं। मोदी को डर है कि अगर वह जाति जनगणना कराते हैं तो समाज के सभी वर्ग अपना हिस्सा मांगेंगे।
Previous article
वक्फ विधेयक; जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, समिति के अध्यक्ष की फिर शिकायत
Next article
अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मजाक बना दिया;केजरीवाल
Leave Comments