Home / Politics

राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेसीपी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का जमकर हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-यह पूरी रिपोर्ट नहीं, फिर से जेपीसी के पास भेजें

नई दिल्ली। राज्सभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश कर दी गई। इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगमा किया। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस रिपोर्ट में कई चीजों को काटछांट दिया गया है। ये पूरी रिपोर्ट नहीं है, इसलिए इसे फिर से जेपीसी के पास भेजना चाहिए। लेकिन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि रिपोर्ट में किसी भी चीज को हटाया नहीं गया है, लेकिन विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष अब वॉकआउट कर रहा है। ये सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होना चाहते हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान कुछ सदस्यों ने नियमों का उल्लंघन भी किया। सारी चर्चा में एक बात सामने आई कि विपक्ष का उद्देश्य चर्चा करना कतई नहीं था। विपक्ष का उद्देश्य राजनीतिक दृष्टि से अपना प्वाइंट स्कोर करने का था। ये दुख की बात है कि संसदीय कार्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट से किसी बात को डिलीट नहीं किया गया है। इसके बावजूद विपक्ष ने बहुत गैरजिम्मेदार व्यवहार किया है। इसकी निंदा होनी चाहिए, ये तुष्टिकरण की राजनीति है। ये देश को कमजोर करने के लिए साजिश की गई। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा-नियमों का उल्लंघन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बिल को लेकर हमें कुछ आपत्तियां जताई थीं। हमारी आपत्तियों को इस रिपोर्ट में शामिल करना चाहिए। कई नियमों का उल्लंघन हुआ। ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे इस बिल को एक बार फिर से जेपीसी के पास भेजना चाहिए। फिर से रिपोर्ट पर विचार होना चाहिए। ऐसा कई बार पहले भी हो चुका है।

किरेन रिजिजू ने कहा-किसी नियम का उल्लंघन नहीं

खड़गे की बात पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई और कहा कि किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। किसी भी बात को काटा नहीं गया है। पूरी की पूरी रिपोर्ट को पेश किया जा रहा है। इस रिपोर्ट को आज सिर्फ टेबल किया गया, फिर कैसे कहां जा सकता है कि इसमें क्या है और क्या नहीं? जब इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी, तो विपक्ष अपनी आपत्ति जता सकता है।

सभापति बोले- आप अपमान कर रहे

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित होने के बाद फिर शुरू हुई, तो सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने को लेकर राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। इस दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को कहा कि कृपया आप लोग अपनी सीट पर बैठ जाइए... मुझे एक्शन लेने पर मजबूर मत कीजिए। आप संसद के सदस्य होने का अपमान कर रहे हैं। आप स्थिति को समझिए।

संजय सिंह बोले-रिपोर्ट कूड़ेदान में कैसे फेंक सकते हैं

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह इस जेपीसी के सदस्य रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधिता में एकता के लिए जाना जाता है। यहां आप किसी की बात पर सहमत हो सकते हैं, किसी की बात पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन किसी कि रिपोर्ट के कूड़ेदान में कैसे फेंक सकते हैं? आज वक्फ बोर्ड की संपत्ति को जब्त होने की बात हो रही है, कल गुरुद्वारे और फिर मंदिरों पर बात आएगी।

You can share this post!

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत कांग्रेस में लौटे, चार साल बाद छोड़ दी ममता बनर्जी की पार्टी

Leave Comments