Published On :
29-Aug-2024
(Updated On : 29-Aug-2024 11:33 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
गुजरात में बाढ़ ; बिगड़े हालात
गुजरात में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से हालत बिगड़ गए हैं कई इलाके जलमग्न है कई लोगों को जान भी गंवाना पड़ी है हजारों लोग बेघर हो गए है
सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में 48 घंटों से मूसलाधार बारिश के कारण कई गांवों और कस्बों में पानी भर गया है.
वडोदरा शहर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति है.राज्य सरकार ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुषिकेश पटेल ने बताया कि कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है.भारी बारिश और अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्र नदी मंगलवार सुबह खतरे के निशान 25 फीट को पार कर गई
.हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ पिछले तीन दिनों में गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 28 लोगों की जान चली गई है, जबकि क़रीब 40,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुजरात में भारी बारिश के कारण दो दिनों में कुल 16 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात के सौराष्ट्र , द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Leave Comments