Home / Mausum

गुजरात में बाढ़ ; बिगड़े हालात 

गुजरात में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से हालत बिगड़ गए हैं कई इलाके जलमग्न है कई लोगों को जान भी गंवाना पड़ी है हजारों लोग बेघर हो गए

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

गुजरात में बाढ़ ; बिगड़े हालात 

 

गुजरात में पिछले  तीन दिनों से हो रही भारी बारिश  और बाढ़ से हालत बिगड़ गए हैं  कई इलाके जलमग्न है कई लोगों को जान भी गंवाना  पड़ी है हजारों लोग बेघर हो गए है  

Gujarat floods heavy rainfall Death toll rises to 35 PM Modi dials CM NDRF  Army rescue operation- गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, 35 की मौत; NDRF के  साथ सेना भी रेस्क्यू

सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में 48 घंटों से मूसलाधार बारिश के कारण कई गांवों और कस्बों में पानी भर गया है.

Gujarat Rains: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़े, आज प्राइमरी  स्कूलों की छुट्टी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट -

वडोदरा शहर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कई हिस्सों में जलभराव की  स्थिति  है.राज्य सरकार ने  बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है.

गुजरात में बारिश के बाद बिगड़े हालात, कई जिलों के लिए आईएमडी का रेड अलर्ट -  Dainik Dehat

स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुषिकेश पटेल ने बताया कि कुछ इलाकों  में 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है.भारी बारिश और अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्र नदी मंगलवार सुबह खतरे के निशान 25 फीट को पार कर गई

Floods in India : भारी बारिश ने मचाई तबाही, गुजरात में 63 की मौत,  MP-महाराष्ट्र में

.हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ पिछले तीन दिनों में गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 28 लोगों की जान चली गई है, जबकि क़रीब 40,000  लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुजरात में भारी बारिश के कारण दो दिनों में कुल 16 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में बाढ़ और बारिश का कहर, सड़कों पर पानी का सैलाब, IMD ने सात जिलों  में जारी किया रेड अलर्ट - waterlogging and flood like conditions in gujarat  due to heavy

गुजरात के सौराष्ट्र , द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट  में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

You can share this post!

गुजरात ; भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात

बाढ़ से बेहाल गुजरात पर चक्रवात खतरा

Leave Comments