Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के एनसीपी कोटे के मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, संरपंच की हत्या से जुड़ा है मामला, बहन पंकजा और आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी का नाम भी शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र के एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उनके सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।

इस्तीफे की खबर आने के बाद फडणवीस ने कहा कि मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है। मैंने उनका इस्तीफा मंजूर कर के आगे की कार्रवाई के लिए उसे राज्यपाल को भेज दिया है। इस्तीफा देने के बाद धनंजय मुंडे ने ट्वीट किया कि मेरी पहले दिन से ही दृढ़ मांग रही है कि बीड जिले के मासाजोग में संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मेरा दिल बहुत दुखी हुआ। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। साथ ही न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया है। पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है। इसलिए चिकित्सा कारणों से भी मैंने कैबिनेट में अपने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।

मुंडे को उनके करीबी ने ही उलझाया

यह पूरा मामला मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी से जुड़ा है। बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच देशमुख की 9 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। उन्होंने गांव में पवन चक्कियां लगाने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली का विरोध किया था। जनवरी में वाल्मीकि कराड को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कराड पर दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप है। यह मामला बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से भी जुड़ा हुआ है।

बहन पंकजा ने कहा-पहले ही देना था इस्तीफा

धनंजय मुंडे की चचेरी बहन और भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि धनंजय मुंडे का इस्तीफा पहले से होना चाहिए था। उनके इस्तीफे का हम स्वागत करते हैं। ये मामला बहुत दिन से चल रहा था। वह बेचारा बच्चा (सरपंच संतोष देशमुख) जान से चल गया।  पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे में सियासी अदावत किसी से छुपी नहीं है। अक्सर दोनों एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे हैं। गौरतलब है कि धनंजय मुंडे परली विधानसभा से विधायक हैं। धनंजय महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम गोपीनाथ मुंडे के भाई पंडित अन्ना मुंडे के बेटे हैं। 2014 में उनको चचेरी बहन पंकजा मुंडे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2019 में फिर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने पंकजा को हरा दिया था?

आदित्य ठाकरे बोले-बर्खास्त हो सरकार

धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि सिर्फ धनंजय मुंडे क इस्तीफा नहीं, बल्कि सरकार बर्खास्त होनी चाहिए। महिलाओं के साथ अत्याचार, रेप की घटना हुईं, बीजेपी के नेता इस्तीफा मांग रहे थे लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. सीएम के हांथ क्यों बधें थे? न्याय की बात कही थी। भयानक तस्वीर वीडियो सामने आए तो इस्तीफा दिया। महाराष्ट्र में एक सरपंच की निर्मम हत्या हुई, अगर न्याय नहीं दिया तो हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं।

You can share this post!

महायुति में दरार: शिंदे-शाह की गुप्त बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीखी टकराव

Leave Comments