Home / मध्य प्रदेश

बैतूल के एचडीएफसी बैंक ने अपनी ‘चौकीदारी’ में रखे पैसे ही उड़ा लिए, अब क्या लोग बैंक पर भी भरोसा न करें?

लोगों का आरोप-एफडी और जमा खाते से उड़ा लिए पैसे, कलेक्टर से भी की शिकायत

भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल के एचडीएफसी बैंक में जो कुछ भी हुआ, उस पर सहज ही किसी को भरोसा नहीं हो रहा। आखिर लोग बैंक में ही तो पैसा जमा करेंगे। इस बैंक की करतूत ने तो लोगों का भरोसा ही उठा दिया। बैतूल के एचडीएफसी बैंक पर ग्राहकों की जमापूंजी के गबन और ग्राहकों का पैसा आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। छह से ज्यादा ग्राहकों ने गबन की शिकायत की है।

बेटी की शादी के लिए रखे पैसे गायब

गबन का शिकार ग्राहक अब अपने रुपए वापस पाने की आस में जिम्मेदारों के द्वार खटखटा रहे हैं। एक ग्राहक का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जब अपनी एफडी से पैसा निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि एफडी में जमा 5 लाख की रकम पहले से ही गायब है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि के माध्यम से लाखों का गबन किया है। किसी ग्राहक की एफडी से रकम गायब है, तो किसी ग्राहक के चेक और नगद जमा करने के बावजूद उनके खाते खाली हो चुके हैं। यहां तक कि फर्जी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी ग्राहकों ने ठगी के आरोप लगाए हैं। गबन का शिकार हुए ग्राहक अब अपने रुपये वापस पाने के लिए भटक रहे हैं।

कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वासन

पीड़ित ग्राहक बैतूल के गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। अब ग्राहकों ने कलेक्टर से मिलकर शिकायतकी है। कलेक्टर ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

You can share this post!

‘आवासीय’ जमीन पर बेबीलोन ने तान दिया सी-21 ‘बिजनेस पार्क’, जिस तृष्णा संस्था से फर्जी तरीके से ली जमीन, उसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं

आखिर पुलिस क्यों बनती जा रही हर गलत काम का ‘सिंगल विंडो’

Leave Comments