Home / झारखंड

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को धमकी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को ना सिर्फ धमकी भरा  संदेश भेजा गया बल्कि  50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई ।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को धमकी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को ना सिर्फ धमकी भरा  संदेश भेजा गया बल्कि  50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई । धमकी संदेश में "लाल सलाम" का उल्लेख, इस बात की ओर संकेत करता है कि इसमें उग्रवादी तत्व या संगठित अपराधियों की संलिप्तता हो सकती है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली धमकी, 50 लाख की मांगी रंगदारी; FIR दर्ज  | Criminals sent message to Union Minister of State Defence Sanjay Seth  demand ransom 50 lakh rupees stwk

मंत्री ने इस मामले में पुलिस और झारखंड के डीजीपी को सूचित कर दिया है, और प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। पुलिस जांच के जरिए अनजान नंबर के स्रोत का पता लगाने और इसके पीछे की मंशा को उजागर करने का प्रयास कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित सेवा और समर्पण की भावना का उल्लेख करते हुए संजय सेठ ने कहा है कि वह जनता के लिए कार्य करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। 

You can share this post!

हेमंत सोरेन ने ली सीएम पद की शपथ, मंत्रिमंडल के नामों पर नहीं हो पाया फैसला, काम संभालते ही महिलाओं को दिया गिफ्ट

झारखंड की पूर्व भाजपा विधायक सीता सोरेन को जान से मारने की कोशिश, होटल में पीए ने ही तान दी पिस्टल

Leave Comments