धनबाद। झारखंड की भाजपा नेता और पूर्व विधायक सीता सोरेन को जान से मारने की कोशिश की गई है। यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के होटल सोनोटैल में गुरुवार देर रात हुई। किसी विवाद में उनके निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने ही सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पीए को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम के अनुसार पूर्व विधायक और उनके सहायक के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर पीए ने पिस्टल निकालकर सीता सोरेन पर तान दी। घटना के वक्त सीता सोरेन होटल में ठहरी हुईं थीं और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे। हालांकि, इस हमले में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।
Leave Comments