गिरिडीह में होली के दिन बवाल: दो समुदायों में झड़प, वाहनों में आगजनी
झारखंड के गिरिडीह जिले के घोरथंबा इलाके में होली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई,
- Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 15-Mar-2025 11:21 am )
गिरिडीह में होली के दिन बवाल: दो समुदायों में झड़प, वाहनों में आगजनी
झारखंड के गिरिडीह जिले के घोरथंबा इलाके में होली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसके चलते कुछ वाहनों और दुकानों में आगजनी की घटनाएं सामने आईं। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने का दावा किया है।

गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने बताया, "होली खेलते समय दो पक्षों में विवाद हुआ। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) स्मिता कुमारी ने कहा, "कुछ अज्ञात लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब सब सामान्य है। कुछ दुकानों और वाहनों को आग के हवाले किया गया था, जिसकी जांच की जा रही है।"
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Previous article
झारखंड की पूर्व भाजपा विधायक सीता सोरेन को जान से मारने की कोशिश, होटल में पीए ने ही तान दी पिस्टल
Leave Comments