Home / भारत

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, सीएम बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

दो साल से जारी हिंसा के बाद मणिपुर के सीएम ने दिया था इस्तीफा

नई दिल्ली। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।  गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में अधिसूचना जारी की है।

उल्लेखनीय है कि सीएम एन बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री का इंतजार था। राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। 10 फरवरी से मणिपुर विधानसभा का सत्र शुरू होना था. मगर, बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद इसे स्थगित करने का आदेश जारी किया गया। ये सब उस वक्त हुआ जब कांग्रेस विधानसभा सत्र में बीरेन सिंह के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारी में थी।  मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने आज ही राजभवन में बैठक की थी। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती और परिचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 356 के अनुसार लिया जाता है, जब राज्य सरकार इस संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है। बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी और सांसद संबित पात्रा के मणिपुर के दौरे के बाद यह फैसला लिया गया है।

 

You can share this post!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया आयकर बिल, आयकर भरना अब होगा आसान

HSBC रिपोर्ट: 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत को चाहिए तेज बैंकिंग और वित्तीय विस्तार

Leave Comments