Home / भारत

पवन कल्याण के हिंदी बयान पर भड़के प्रकाश राज, बोले- 'हम पर भाषा मत थोपिए'

दक्षिण भारत में हिंदी भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब इस बहस में अभिनेता प्रकाश राज भी कूद पड़े हैं।

पवन कल्याण के हिंदी बयान पर भड़के प्रकाश राज, बोले- 'हम पर भाषा मत थोपिए'

दक्षिण भारत में हिंदी भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब इस बहस में अभिनेता प्रकाश राज भी कूद पड़े हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।

प्रकाश राज ने पवन कल्याण को दिया  जवाब

प्रकाश राज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा—
"अपनी हिंदी हम पर मत थोपिए। यह किसी दूसरी भाषा से नफरत करने के बारे में नहीं है; यह हमारी मातृभाषा और सांस्कृतिक पहचान को आत्मसम्मान के साथ बचाने के बारे में है। कोई, कृपया पवन कल्याण को यह समझाए गारू।"

पवन कल्याण ने क्या कहा था?

प्रकाश राज की यह प्रतिक्रिया जन सेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में पवन कल्याण के दिए गए भाषण के जवाब में आई है। पवन कल्याण ने तमिलनाडु के राजनेताओं द्वारा हिंदी का विरोध करने पर सवाल उठाते हुए कहा था—
"तमिल नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं। वे बॉलीवुड से पैसा तो चाहते हैं, लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। यह किस तरह का तर्क है?"

 

You can share this post!

इंडसइंड बैंक मामला , RBI ने दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा-किसी भी आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं

Leave Comments