राजनाथ सिंह के घुसकर मारेंगे वाले बयान की पाकिस्तान ने की निंदा
किसी चरमपंथी को जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान में घुसकर मारने के भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने निंदा की है.
- Published On :
08-Apr-2024
(Updated On : 09-Apr-2024 04:13 pm )
राजनाथ सिंह के घुसकर मारेंगे वाले बयान की पाकिस्तान ने की निंदा
किसी चरमपंथी को जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान में घुसकर मारने के भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने निंदा की है.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारत की मौजूदा सरकार अति-राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए द्वेषपूर्ण बयानबाज़ी करती है और चुनावी लाभ के लिए इस तरह के मुद्दों का उपयोग करती है.

पाकिस्तान के अनुसार, इस तरह के अदूरदर्शी और ग़ैर-ज़िम्मेदारी वाले व्यवहार से न केवल क्षेत्रीय शांति कमजोर होती है, बल्कि दीर्घकालिक रचनात्मक जुड़ाव की संभावनाएं भी बाधित होती है.इस बयान में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में हो रही हत्याओं के बारे में उसने इस साल 25 जनवरी को भारत को अकाट्य सबूत दिए हैं.
Next article
सेंसेक्स पहली बार 75,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी में भी उछाल
Leave Comments